Lucknow news: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में सामने आए रेप और कथित धर्मांतरण मामले में फरार चल रहे आरोपी डॉक्टर रमीजुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। लंबे समय से फरार रहने के कारण पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। पुलिस ने डॉ. रमीजुद्दीन को लखनऊ स्थित उसके किराए के मकान के पास से गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी अपने किराए के मकान से कुछ सामान लेने पहुंचा था और शुक्रवार को लखनऊ कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में था। इसी दौरान चौक पुलिस ने उसे धर दबोचा।
Lucknow news: क्या है पूरा मामला
KGMU में सामने आए इस मामले में जांच के दौरान कई महिलाओं ने डॉ. रमीजुद्दीन पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया था। पीड़िताओं ने यह भी दावा किया कि आरोपी ने उनके साथ यौन शोषण किया और कुछ मामलों में जबरन गर्भपात भी कराया गया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी सुनियोजित तरीके से हिंदू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाता था। वह लंबे समय तक फोन पर बातचीत कर भरोसा जीतता और फिर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। पुलिस का दावा है कि यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा था, जिसके जरिए आरोपी अपना नेटवर्क फैला रहा था।
माता-पिता समेत कई लोग पहले ही गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस पहले ही डॉ. रमीजुद्दीन के माता-पिता को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में सामने आया कि वे भी आरोपी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे। इसके अलावा एक स्थानीय मौलवी और पीलीभीत के एक व्यक्ति को भी इस नेटवर्क का हिस्सा मानते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि KGMU के पैथोलॉजी विभाग में तैनात डॉ. रमीजुद्दीन पर अपनी सहकर्मी से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने और बाद में ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी ने खुद को अविवाहित बताया था और शादी का वादा किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: UAE-UK शैक्षिक रिश्तों में दरार, ब्रिटेन की यूनिवर्सिटीज़ से हटाई सरकारी स्कॉलरशिप







