Up news: उत्तर प्रदेश अब केवल संभावनाओं का राज्य नहीं रहा, बल्कि उन संभावनाओं को ज़मीन पर उतारने वाला एक मजबूत औद्योगिक पावरहाउस बन चुका है। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट न सिर्फ यूपी के औद्योगिक विकास में एक नई इबारत लिखेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होगा।
बीमारू से रेवेन्यू सरप्लस तक का सफर
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश अराजकता और पहचान के संकट से जूझ रहा था, लेकिन आज राज्य फियरलेस बिजनेस और निवेश के अनुकूल माहौल के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्यों की सूची से बाहर निकलकर रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बन चुका है और आज यहां निवेश करना देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों की प्राथमिकता बन गया है।
Up news: यूपी के सभी 75 जिलों में निवेश
सीएम योगी ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में निवेश हो रहा है। देश के लगभग 55 प्रतिशत एक्सप्रेसवे यूपी में मौजूद हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों और मेट्रो सेवाओं वाले सबसे ज्यादा शहर भी उत्तर प्रदेश में हैं। इसके साथ ही देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क यूपी में है और दो डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर राज्य से होकर गुजर रहे हैं। इन कॉरिडोर के किनारे लॉजिस्टिक्स टर्मिनल और ट्रांसपोर्ट हब विकसित किए जा रहे हैं। देश की पहली रैपिड रेल और जलमार्ग सेवाएं भी यूपी में शुरू हो चुकी हैं।
Up news: देश की GDP में यूपी का योगदान 9.5%
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज भारत की GDP में 9.5 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक राज्य का GSDP ₹36 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। बेहतर वित्तीय प्रबंधन और अनुशासन के चलते यूपी ने लक्ष्य तय किया है कि 2029-30 तक राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा, जिससे भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को मजबूती मिलेगी।
प्लांट की खास बातें
यह प्लांट पूरी तरह डिजिटल और अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। यूपी की नई FDI और Fortune-500 पॉलिसी की सफलता का यह बड़ा उदाहरण है। ग्लोबल वार्मिंग के दौर में यह प्लांट क्लीन एनर्जी और ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देगा। अशोक लेलैंड का यह निवेश उत्तर प्रदेश को भारत का ऑटोमोबाइल हब बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
यह भी पढ़ें: योगी जी के पास जाओ, शिकायत लेकर पहुँचे ग्रामीणों पर भड़के तहसीलदार







