Amit Shah: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में निरंतर जागरूकता और ठोस रणनीति ही देश को सुरक्षित रख सकती है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से 2029 तक का स्पष्ट रोडमैप तैयार करने और उसकी समयबद्ध समीक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
एन-कोर्ड की 9वीं उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता
शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नार्को-कोऑर्डिनेशन सेंटर (एन-कोर्ड) की 9वीं शीर्ष-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित शाह ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अमृतसर कार्यालय का उद्घाटन भी किया। हाइब्रिड मोड में हुई इस बैठक में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, राज्य सरकारों और ड्रग लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Amit Shah: नशा कानून-व्यवस्था नहीं, नार्को-टेरर की चुनौती
अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि नशे की समस्या केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह नार्को-टेरर से जुड़ा गंभीर विषय है। यह देश की आने वाली पीढ़ियों को कमजोर करने की साजिश है, जिसका सीधा असर युवाओं के स्वास्थ्य, सोचने की क्षमता और अपराध दर पर पड़ता है।
तीन साल का सामूहिक अभियान चलेगा
अमित शाह ने बताया कि 31 मार्च 2026 से ड्रग्स के खिलाफ तीन वर्षों का एक सामूहिक अभियान चलाया जाएगा। इसमें सभी संबंधित स्तंभों की कार्यप्रणाली तय कर स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे और उनकी नियमित समीक्षा की जाएगी।
ड्रग्स तस्करों पर सख्ती, पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता
गृह मंत्री ने स्पष्ट कहा कि ड्रग्स बनाने और बेचने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी, जबकि नशे के शिकार लोगों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। उन्होंने कमांड, कंप्लायंस और अकाउंटेबिलिटी को मजबूत करने पर भी जोर दिया।
Amit Shah: बड़ी कार्रवाई के आंकड़े पेश
अमित शाह ने बताया कि 2004–2013 के दौरान 40 हजार करोड़ रुपये की 26 लाख किलो ड्रग्स जब्त की गई, 2014–2025 के बीच 1.71 लाख करोड़ रुपये की 1.11 करोड़ किलो ड्रग्स पकड़ी गई, अफीम की फसल नष्ट करने में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ड्रग्स के खिलाफ अभियान और ड्रग्स डिस्पोजल में भी कई गुना सुधार हुआ है।
नशा मुक्त भारत का लक्ष्य
केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे 31 मार्च तक अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार रोडमैप और निगरानी तंत्र तैयार करें। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में हर मोर्चे पर लड़ाई लड़कर देश को ‘नशा मुक्त भारत’ बनाना और युवाओं को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है।
ये भी पढ़े… मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे श्री महाकाल महोत्सव का शुभारंभ







