vikasit bharat 2047: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के दौरान देशभर से आए युवाओं से संवाद करेंगे। कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि वे युवा साथियों से बातचीत को लेकर बेहद उत्सुक हैं और उनके विचारों को सुनने के लिए तत्पर हैं।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जताया उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि भारत की युवा शक्ति अद्भुत जोश और बेमिसाल जज्बे से भरी हुई है। उन्होंने कहा कि विकसित और समृद्ध भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका निर्णायक है और वे ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में उनसे संवाद को लेकर उत्साहित हैं।
vikasit bharat 2047: देशभर से 3,000 युवा पहुंचे दिल्ली
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी दी कि इस डायलॉग के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 3,000 ऊर्जावान युवा दिल्ली पहुंचे हैं। ये युवा प्रधानमंत्री के सामने ‘विकसित भारत’ को लेकर अपने विचार, सुझाव और नवाचार प्रस्तुत करेंगे।
भारत मंडपम में हो रहा है आयोजन
दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ का यह दूसरा संस्करण है। इसका आयोजन युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह पहल राष्ट्रीय युवा महोत्सव से प्रेरित है और इसका उद्देश्य युवाओं को नीति निर्माण और राष्ट्र निर्माण से सीधे जोड़ना है।
vikasit bharat 2047: विकसित भारत@2047 पर केंद्रित है संवाद
इस डायलॉग का मुख्य लक्ष्य ‘विकसित भारत@2047’ के विजन को साकार करने के लिए युवाओं से नए विचार और समाधान प्राप्त करना है। कार्यक्रम में युवाओं, नीति निर्माताओं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के बीच संवाद होगा, जिससे भविष्य की नीतियों को दिशा मिलेगी।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर होगा समापन
इस संवाद कार्यक्रम का समापन 12 जनवरी को होगा, जिसे स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी युवा प्रतिभागियों से टाउन हॉल शैली में संवाद करेंगे।
10 अहम विषयों पर देंगे युवा प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के दौरान युवा नेता प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के सामने 10 प्रमुख राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से जुड़े विषयों पर प्रस्तुतियां देंगे। इन प्रस्तुतियों के जरिए युवा भारत के भविष्य को लेकर अपनी सोच और समाधान साझा करेंगे।
ये भी पढ़े… ड्रग्स पर वार जारी: 2029 तक साफ रोडमैप, तस्करों को नहीं मिलेगी राहत – अमित शाह







