Saharanpur News: सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के लंढोरा गुर्जर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पुत्र प्राप्ति की कामना में तांत्रिक क्रिया कर रहे एक युवक की कथित तौर पर ठंड लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने तांत्रिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पहले जानें क्या है मामला…
मृतक युवक की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन दंपति को अब तक कोई संतान नहीं हुई थी। परिजनों के अनुसार, इसी कारण पत्नी के कहने पर युवक एक तांत्रिक के संपर्क में आया और उसकी सलाह पर तांत्रिक क्रिया करने लगा। बताया गया है कि तांत्रिक के निर्देश पर युवक रात करीब 2 बजे खेत में जाकर तांत्रिक क्रिया कर रहा था। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और वे उसकी तलाश में खेत पहुंचे। वहां युवक ठंड के कारण एक स्थान पर बैठा हुआ मिला।
Saharanpur News: ठंड में खेत में बैठा रहा युवक
परिजन उसे तत्काल घर ले आए। घर पहुंचने पर युवक ने पानी मांगा। पानी पीने के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने तांत्रिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसी के कहने पर युवक रात के समय ठंड में खेत में बैठा रहा, जिससे उसकी जान चली गई। परिजनों ने मामले को हत्या बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में सीओ अशोक सिसौदिया ने कहा कि परिवार की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Report BY: दीपक तिवारी
ये भी पढ़े… हँसता हुआ चेहरा और अगले ही पल मौत का सन्नाटा, सहारनपुर से दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल







