Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के कोतवाली मोहम्मदी पुलिस महकमे के लिए शनिवार का दिन बेहद खास और गौरवशाली साबित हुआ। मोहम्मदी कस्बा चौकी में लंबे समय से निष्ठा और समर्पण के साथ तैनात हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद को उनके उत्कृष्ट सेवा रिकॉर्ड और अनुभव को देखते हुए उपनिरीक्षक (Sub-Inspector) के पद पर प्रोन्नत किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने किया सम्मान
शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित एक सरल लेकिन गरिमापूर्ण समारोह में क्षेत्राधिकारी (CO) मोहम्मदी, अरुण कुमार सिंह, और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद्र चौरसिया ने संयुक्त रूप से जान मोहम्मद के कंधों पर उपनिरीक्षक के प्रतीक ‘सिल्वर स्टार’ लगाए। इस अवसर पर अधिकारियों ने उन्हें बैज पहनाकर नई जिम्मेदारी की बधाई दी और पुलिस विभाग की परंपरा के अनुसार उनका उत्साहवर्धन किया। कंधे पर सितारे सजते ही जान मोहम्मद के चेहरे पर गर्व और खुशी के भाव स्पष्ट रूप से देखे गए। इस खुशी के मौके पर कस्बा चौकी इंचार्ज मुईन अहमद और अन्य साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें मिठाई खिलाकर इस अवसर को और यादगार बना दिया। इसके अलावा सभी अधीनस्थ और सहयोगी कर्मचारियों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर और शुभकामनाएँ देकर उनका स्वागत किया।
Lakhimpur Kheri: मेहनत, अनुशासन और कर्तव्य की है पहचान
क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पुलिसकर्मी की पदोन्नति उनकी मेहनत, अनुशासन और कर्तव्य के प्रति समर्पण का प्रत्यक्ष परिणाम होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उपनिरीक्षक जान मोहम्मद अपनी नई भूमिका में और अधिक सक्रियता के साथ समाज सेवा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देंगे।







