Saharanpur News: सहारनपुर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने के कारण शादी के महज दो महीने बाद एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के गले पर निशान पाए जाने से परिजनों ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है।

क्या है मामला?
नाथीराम, पिता और गांव लोधीपुर के निवासी, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी राधा की शादी 24 नवंबर 2025 को सलेमपुर भुकड़ी निवासी सुजीत के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। नाथीराम का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से पति सुजीत, सास संयोगिता, ससुर योगेश और देवर सुमित उर्फ हार्दिक राधा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। सुजीत द्वारा लगातार मारपीट की जाती थी। लगभग दस दिन पहले सुजीत ने राधा को मायके लाकर ऑल्टो कार और ढाई लाख रुपये की दहेज मांग की, जिसे पूरा न करने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी। इसके बाद परिवार और समाज के लोगों ने समझा-बुझाकर राधा को ससुराल वापस भेज दिया।
Saharanpur News: हार्ट अटैक की सूचना और मौत
8 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10 बजे सुजीत ने नाथीराम को फोन कर बताया कि राधा को हार्ट अटैक आ गया है और तुरंत ससुराल आने को कहा। जब नाथीराम सलेमपुर भुकड़ी पहुंचे, तो उनकी बेटी मृत हालत में मिली। मृतका के गले पर साफ निशान पाए गए, जिससे परिजनों ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई।

नाथीराम ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली देहात पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
Report BY: दीपक तिवारी
ये भी पढ़े… बुर्का पहनने पर रोक के खिलाफ मौलाना क़ारी इसहाक गोरा ने महिलाओं से की ये बड़ी अपील







