Amethi News: अमेठी जनपद में तांत्रिक और व्यापारी विजय सिंह की नृशंस हत्या ने पुलिस को चुनौती में डाल दिया है। घटना के 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद मृतक का सिर अब तक बरामद नहीं हो सका है। मामले की गहनता को देखते हुए पुलिस ने चार विशेष टीमें गठित की हैं, जो लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
इलाके में फैल गई थी सनसनी
मृतक की पहचान प्रतापगढ़ जिले के निवासी विजय सिंह के रूप में हुई है। वे तंत्र विद्या के साथ-साथ कपड़े का व्यवसाय भी करते थे। गुरुवार की सुबह उनका सिर कटा शव जायस थाना क्षेत्र के मोजमगंज पुल के पास मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार, घटना से एक दिन पहले विजय सिंह अपनी भांजी के घर स्टेशन रोड गए थे। बुधवार रात करीब 10 बजे वे घर से निकले और उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। अगले दिन सुबह शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

Amethi News: दो संदिग्धों से पूछताछ जारी
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी और सर्विलांस टीम सहित कुल चार टीमें गठित की हैं। सूत्रों के अनुसार, दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान हत्यारों की लोकेशन उन्नाव और दिल्ली में मिलने की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद पुलिस वहां सक्रिय है।
फिलहाल, पुलिस का दावा है कि हत्यारों तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और जल्द ही इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया जाएगा।
Report By: अंजनी मिश्रा







