ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » बसंत पंचमी से पहले सहारनपुर नगर निगम का एक्शन प्लान, चाइनीज मांझे से हादसों पर लगेगी लगाम

बसंत पंचमी से पहले सहारनपुर नगर निगम का एक्शन प्लान, चाइनीज मांझे से हादसों पर लगेगी लगाम

Saharanpur News: बसंत पंचमी के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सहारनपुर नगर निगम ने इस बार सख्त और प्रभावी कदम उठाया है। नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख फ्लाईओवरों और पुलों पर ऊंचाई पर कटीले सुरक्षा तार लगाए जा रहे हैं, ताकि खतरनाक मांझा उड़कर सड़कों तक न पहुंच सके।

मांझे की वजह से होते हादसे

हर साल बसंत पंचमी के दौरान चाइनीज मांझे की वजह से कई गंभीर हादसे सामने आते हैं। खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मांझा जानलेवा साबित होता रहा है। कई मामलों में गला कटने और गंभीर चोटों की घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने पहले से ही एहतियाती कदम उठाने का फैसला किया है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा तारों को ऊंचे-ऊंचे खंभों पर लगाया जा रहा है ताकि उड़ता हुआ मांझा इन्हीं तारों में उलझ जाए और सड़क तक न पहुंचे। इससे फ्लाईओवरों और पुलों से गुजरने वाले वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। फिलहाल, नगर निगम की टीमें युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं और बसंत पंचमी से पहले सभी प्रमुख स्थानों पर यह सुरक्षा व्यवस्था पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

Saharanpur News: जनता से की अपील

नगर निगम अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें और केवल सुरक्षित व वैध धागों का ही इस्तेमाल करें। अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन की यह पहल तभी पूरी तरह सफल होगी जब नागरिक भी इसमें सहयोग करेंगे। नगर निगम की इस सक्रिय कार्रवाई की शहरवासियों द्वारा सराहना की जा रही है। लोगों को उम्मीद है कि इस बार बसंत पंचमी का पर्व सुरक्षित, शांतिपूर्ण और बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न होगा।

Report BY: दीपक तिवारी

ये भी पढ़े…  दहेज की मांग बनी जानलेवा: सहारनपुर में शादी के दो महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- ‘गला दबाकर की हत्या’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल