Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान दौरे पर रहे। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राजस्थान पुलिस के 8,000 से अधिक नव-नियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दिन हजारों युवाओं और उनके परिवारों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है और इससे राज्य की कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
कांग्रेस पर निशाना, भाजपा सरकार की तारीफ
अमित शाह ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब राजस्थान में बिना खर्ची और बिना सिफारिश योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पेपर लीक पर रोक लगी है और भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी हुई है।
Amit Shah: अपराधों में कमी का दावा
गृह मंत्री ने बताया कि भजनलाल सरकार के कार्यकाल में कुल अपराधों में लगभग 14 प्रतिशत की कमी आई है। हत्या, लूट, डकैती, महिलाओं और एससी-एसटी के खिलाफ अपराधों में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।
पुलिस आधुनिकीकरण और कानून सुधार
अमित शाह ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, साइबर हेल्पलाइन, क्विक पेट्रोलिंग यूनिट और नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की। उन्होंने कहा कि नए कानूनों से न्याय प्रक्रिया तेज होगी और दोष सिद्धि दर में और सुधार आएगा।







