Pm Modi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि संविधान में प्रधानमंत्री बनने के लिए कोई धार्मिक प्रतिबंध नहीं है, लेकिन भारत की सभ्यतागत परंपरा यह सुनिश्चित करती है कि यह पद हिंदू के पास ही रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत मूल रूप से एक हिंदू सभ्यता है और देश का शीर्ष नेतृत्व उसी सांस्कृतिक ढांचे से उभरकर आता है।
भाजपा की वैचारिक सोच का समर्थन
सरमा के इस बयान को भाजपा की उस विचारधारा से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें भारत को केवल आधुनिक राष्ट्र नहीं, बल्कि प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं से निर्मित सभ्यतागत राज्य माना जाता है। उनका यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Pm Modi: पीएम मोदी के असम दौरे की तैयारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित असम दौरे को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई है। कालीआबर में होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई।
काजीरंगा कॉरिडोर और नई ट्रेनें
पीएम मोदी इस दौरान करीब 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना काजीरंगा की जैव विविधता की रक्षा के साथ बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। साथ ही, दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाने की योजना है, जिससे असम का उत्तर भारत से रेल संपर्क मजबूत होगा।
ये भी पढ़ें…पीएम मोदी के साथ ड्रोन शो में देशवासी देखेंगे सोमनाथ का इतिहास







