Bengal News: नदिया जिले में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण का मामला सामने आया है। चापड़ा थाना क्षेत्र के अल्फा ग्राम पंचायत इलाके से दो नाबालिग लड़कियां अचानक लापता हो गई थीं, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। शुरुआती जांच में सामने आया कि लड़कियों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से कुछ युवकों से हुई थी।
लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने बचाया
शिकायत मिलने के बाद चापड़ा थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर दोनों नाबालिगों को हावड़ा के अंडुलिया स्टेशन से सुरक्षित बरामद कर लिया। बताया गया कि आरोपी युवक उन्हें लेकर दूसरे राज्य जाने की योजना बना रहे थे।
Bengal News: दो युवक गिरफ्तार, कोर्ट में पेश
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन पर छापेमारी कर दोनों नाबालिगों को छुड़ाया और मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्की कुर्मी और शिवा कुर्मी के रूप में हुई है। दोनों को शनिवार को कृष्णनगर अदालत में पेश किया गया।

पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें। खासकर नाबालिग बच्चों के माता-पिता को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पुलिस का कहना है कि फर्जी पहचान बनाकर युवाओं को फंसाने के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए जागरूकता बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें…देश के प्रधानमंत्री संविधान से नहीं, सभ्यतागत परंपरा से ‘हिंदू’ रहेंगे: सरमा







