ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » खीरी में मौत का सफर! ओवरलोड गन्ना ट्रक बना जानलेवा, बरबर में चलते ट्रक का हिस्सा फटने का वीडियो वायरल

खीरी में मौत का सफर! ओवरलोड गन्ना ट्रक बना जानलेवा, बरबर में चलते ट्रक का हिस्सा फटने का वीडियो वायरल

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद में गन्ने का सीजन शुरू होते ही सड़कों पर ‘मौत का सफर’ भी शुरू हो गया है। प्रशासन की नाक के नीचे ओवरलोड वाहन काल बनकर दौड़ रहे हैं, जिससे आम राहगीर बेहद परेशान और डरे हुए हैं। ताजा मामला लखीमपुर खीरी के बरबर क्षेत्र का है, जहाँ अजबापुर चीनी मिल जा रहे एक ओवरलोड ट्रक का साइड का हिस्सा बीच सड़क पर फट गया। इस खौफनाक मंजर का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राहगीरों और दुकानदारों में दहशत

जानकारी के अनुसार, एक गन्ना क्रय केंद्र से ओवरलोड गन्ना लादकर एक ट्रक अजबापुर चीनी मिल की ओर जा रहा था। ट्रक में क्षमता से इतना अधिक गन्ना भरा था कि वह पूरी तरह असंतुलित था। जैसे ही ट्रक बरबर पुलिस चौकी के ठीक सामने पहुँचा, अत्यधिक भार के कारण ट्रक की बॉडी का एक साइड का हिस्सा जोरदार आवाज के साथ फट गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त ट्रक के बगल से कोई राहगीर नहीं गुजर रहा था, वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। ट्रक का हिस्सा फटने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-बदल भागने लगे।

Lakhimpur Kheri: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने लाइव वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह नियमों को ताक पर रखकर ट्रक में गन्ना भरा गया था। राहगीरों का कहना है कि इन ओवरलोड वाहनों के बगल से निकलने में भी डर लगता है। सड़क पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हम लोग हर समय खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। लगातार ओवरलोड गन्ना भरे वाहन यहाँ से निकलते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। हमें बहुत भय के साथ अपना दिन काटना पड़ता है।

हैरानी की बात यह है कि बरबर चौकी के सामने हुई इस घटना के बावजूद प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। आखिर किसके इशारे पर ये ओवरलोड वाहन सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे हैं? क्या विभाग किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा?
क्षेत्र की जनता और राहगीरों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए और दोषी वाहन स्वामियों व मिल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि सड़कों पर लोगों का सफर सुरक्षित हो सके।

Report By: Sanjay Kumar

ये भी पढ़े… तेंदुए के तांडव से खीरी में बवाल, हमले में 6 ग्रामीण लहूलुहान, शोर मचाने पर पेड़ पर चढ़ा खूंखार शिकारी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल