Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में एक युवती का बेहद विवादित डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में युवती हाथ में रिवॉल्वर थामे तेज धुन पर ठुमके लगाती नजर आ रही है जिससे हड़कंप मच गया है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और गहन जांच शुरू कर दी है।
रिवॉल्वर को हवा में लहराती दिखी महिला
गुलाबी टी-शर्ट और सफेद दुपट्टे में सजी यह युवती इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने के महज कुछ घंटों में ही फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फैल गई। तेज बीट्स पर नाचते हुए वह रिवॉल्वर को हवा में लहराती दिखाई दे रही है जो दर्शकों को खौफ पैदा कर रहा है। लाखों व्यूज बटूल चुके इस वीडियो ने न केवल युवाओं के बीच खतरनाक ट्रेंड को जन्म दिया है बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर हथियारों को ग्लैमराइज करते हैं जो अपराध की ओर प्रेरित कर सकते हैं।
जांच में पता चला है कि यह युवती कोई अनजान चेहरा नहीं है। स्थानीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक वह पहले रंगदारी वसूली के एक गंभीर मामले में जेल की हवा खा चुकी है। इतना ही नहीं उसने अतीत में एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी जिससे वह सुर्खियों में छाई रही। परतापुर पुलिस अब इसकी पूरी पृष्ठभूमि खंगाल रही है। युवती की पहचान और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
Meerut News: पुलिस ने मामले में क्या कहा?
पुलिस की प्राथमिकता यह तय करना है कि वीडियो में दिख रही रिवॉल्वर असली है या नकली। अगर यह असली साबित हुई और उसके पास वैध लाइसेंस नहीं मिला तो आर्म्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत भी केस दर्ज हो सकता है। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा सोशल मीडिया पर हथियार दिखाना गंभीर अपराध है। हम वीडियो की फॉरेंसिक जांच करा रहे हैं और दोषी के खिलाफ कोई ढील नहीं दी जाएगी।उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे ऐसे खतरनाक ट्रेंड से दूर रहें वरना कानूनी शिकंजा कस जाएगा।
मेरठ में हाल के महीनों में सोशल मीडिया रील्स से जुड़े कई विवादास्पद मामले सामने आ चुके हैं। रिवॉल्वर वाली रील अब एक नया उदाहरण बन गई है जो प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी पर सवाल उठा रही है। इंस्टाग्राम और अन्य ऐप्स ने ऐसे कंटेंट को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है लेकिन वायरल होने के बाद नुकसान हो चुका है। पुलिस ने स्थानीय स्तर पर साइबर सेल की मदद से निगरानी तेज कर दी है। जिले के एसएसपी ने भी निर्देश जारी किए हैं कि हथियारों से जुड़े किसी भी वीडियो पर तत्काल एक्शन लिया जाए।
Report By: Yash Mittal







