Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बीती रात एक नशे में धुत्त युवक ने बड़े हादसे को अंजाम दिया। न्याय खंड 3 स्थित शुक्र बाजार चौक के पास, युवक की कार बेलगाम होकर सीधे एक टाइल्स शोरूम में जा घुसी। शोरूम उस वक्त बंद था, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि युवक पास के ही अभय खंड स्थित एक क्लब से पार्टी करके लौट रहा था। वह इतना नशे में था कि अपनी सुध-बुध तक नहीं रख पा रहा था। अचानक कार स्टार्ट होते ही युवक ने वाहन पर कंट्रोल खो दिया और तेज़ रफ्तार से शोरूम के शीशे को तोड़ते हुए बेसमेंट में बने शोरूम में जा घुसी। शोरूम के अंदर रखी गई कीमती टाइल्स चकनाचूर हो गईं, और भारी संपत्ति का नुकसान हुआ।
हादसे के समय शोरूम बंद होने की वजह से कोई बड़ा जनहानि नहीं हुई। आसपास के लोग तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह युवक को कार से बाहर निकाला। एयरबैग खुलने की वजह से युवक को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन वह पूरी तरह से नशे में था।
पुलिस की तत्परता
हादसे की जानकारी मिलने पर अभ्यखंड चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शोरूम के मालिक ने युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मौके पर उपस्थित कुछ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के आसपास पुलिस की पीसीआर भी खड़ी थी, लेकिन इतनी तेज़ रफ्तार और अचानक हुई टक्कर के चलते हादसा टल गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक के नशे में होने के बावजूद उसने गाड़ी कैसे स्टार्ट की।

Ghaziabad News: स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों ने का कहना है कि यह हादसा बहुत बड़ा चेतावनी संदेश है। अगर शोरूम खुला होता या आसपास लोग मौजूद होते तो बड़ा जनहानि हो सकती थी। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह के नशे में वाहन चलाने वाले लोग न सिर्फ अपनी, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बनते हैं। वहीं इस हादसे के सामने आने के बाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे में वाहन न चलाएं और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। इस तरह के हादसे किसी भी समय गंभीर रूप ले सकते हैं।
Report By: विभु मिश्रा







