Trump Iran Tariff: अमेरिका ने ईरान और उसके साथ व्यापार करने वाले देशों के प्रति कड़ा रुख अपनाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि जो देश ईरान के साथ व्यापार करेंगे, उन्हें अमेरिका के साथ व्यापार पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
भारत पर संभावित असर
भारत के लिए इसका मतलब यह है कि अमेरिका को निर्यात होने वाले भारतीय उत्पादों पर कुल मिलाकर 75 प्रतिशत तक शुल्क लग सकता है। इससे भारतीय कारोबारियों और उद्योगों पर नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश को अमेरिका के साथ किए जा रहे सभी व्यापार पर 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा। यह आदेश अंतिम और निर्णायक है।” हालांकि, इस बयान में यह नहीं बताया गया कि यह शुल्क किन क्षेत्रों पर और कैसे लागू होगा।

Trump Iran Tariff: संवाद और सैन्य विकल्प
व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका ईरान के साथ बातचीत के रास्ते खुले रखना चाहता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर सैन्य विकल्प भी तैयार है। ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन और पीछे चल रही बातचीत से तेहरान के रुख में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति की प्राथमिकता हिंसा को रोकना है और ईरान अधिकारियों के निजी संदेशों का आकलन करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति नहीं चाहते कि तेहरान की सड़कों पर लोग घायल या मारे जाएँ, लेकिन फिलहाल ऐसा देखा जा रहा है।
परमाणु निरस्त्रीकरण पर स्थिति
जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका अभी भी ईरान के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की मांग कर रहा है, तो उन्होंने कोई स्पष्ट शर्त नहीं बताई। लेकिन उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। लेविट ने यह भी कहा कि अमेरिका की पहली पसंद हमेशा कूटनीति है। उन्होंने बताया कि ईरान सरकार की सार्वजनिक बातें और निजी संदेश अलग हैं, और राष्ट्रपति उन निजी संदेशों पर ध्यान दे रहे हैं।

Trump Iran Tariff: स्टीव विटकॉफ की भूमिका
विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ईरान कूटनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। लेविट ने कहा कि ईरान अच्छी तरह जानता है कि ट्रंप पहले भी जरूरत पड़ने पर कड़े कदम उठा चुके हैं और आगे भी ऐसा कर सकते हैं। ये सभी बयान ऐसे समय में आए हैं, जब ईरान में हालात तनावपूर्ण हैं और अमेरिका की ईरान नीति पर एक बार फिर गहन नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़े…ग्रीनलैंड एनेक्सेशन बिल: अमेरिका को मिल सकता है नया रणनीतिक अधिकार







