ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » राहुल गांधी जल्द करेंगे रामलला के दर्शन, कांग्रेस सांसद का दावा

राहुल गांधी जल्द करेंगे रामलला के दर्शन, कांग्रेस सांसद का दावा

Rahul Gandhi Ayodhya

Rahul Gandhi Ayodhya: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जल्द ही अयोध्या के राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने दी है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

मंदिर पूर्ण होने के बाद दर्शन का फैसला

तनुज पुनिया ने बताया कि राम मंदिर के उद्घाटन के समय राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा था कि जब तक मंदिर का निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक वे दर्शन के लिए नहीं जाएंगे। उस समय मंदिर में शिखर और ध्वज स्थापित नहीं थे और नियमित पूजा भी शुरू नहीं हुई थी। अब जब मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चुका है, शिखर और ध्वज स्थापित हो गए हैं और पूजा-अर्चना नियमित रूप से हो रही है, ऐसे में राहुल गांधी मंदिर जाने का निर्णय ले चुके हैं।

Rahul Gandhi Ayodhya: आस्था और परंपराओं में विश्वास

कांग्रेस सांसद ने कहा कि राहुल गांधी भगवान श्रीराम सहित सभी देवी-देवताओं में आस्था रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संसद में दिए गए भाषणों में राहुल गांधी ने भगवान शिव और महादेव का उल्लेख किया है, जिससे उनकी धार्मिक आस्था और भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान स्पष्ट होता है।

दौरे का समय राहुल तय करेंगे

तनुज पुनिया ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी का अयोध्या दौरा उनकी सुविधा और समय के अनुसार होगा। फिलहाल दौरे की आधिकारिक तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन राम मंदिर जाने का निर्णय पक्का है।

Rahul Gandhi Ayodhya: यूपी राजनीति पर बयान

यूपी की राजनीति पर बोलते हुए तनुज पुनिया ने कहा कि प्रियंका गांधी राष्ट्रीय नेता हैं और उन्हें किसी एक राज्य तक सीमित करके नहीं देखा जाना चाहिए। वहीं वरुण गांधी के कांग्रेस में आने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि पार्टी के दरवाजे उनके लिए खुले हैं।

ये भी पढ़ें…आवारा कुत्तों का आतंक, महिला यात्रियों के लिए सुविधाएं नहीं, सिवान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था हुई बेपटरी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल