ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » सुरक्षा चिंता के चलते बीसीबी की मांग, आईसीसी से तटस्थ वेन्यू पर मैच कराने की अपील

सुरक्षा चिंता के चलते बीसीबी की मांग, आईसीसी से तटस्थ वेन्यू पर मैच कराने की अपील

T20 World Cup

T20 World Cup: पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के बीच मतभेद सामने आए हैं। बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत में मैच खेलने से इनकार करते हुए अपने मुकाबले किसी अन्य देश में कराने की मांग दोहराई है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में रखी गई स्थिति

मंगलवार को बीसीबी और आईसीसी के बीच हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश ने स्पष्ट किया कि वह मौजूदा परिस्थितियों में अपनी टीम को भारत भेजने के पक्ष में नहीं है। बीसीबी ने आईसीसी से आग्रह किया कि बांग्लादेश के सभी मुकाबलों को भारत से बाहर किसी तटस्थ वेन्यू पर शिफ्ट करने पर विचार किया जाए।

T20 World Cup: आईसीसी का रुख और शेड्यूल की बाधा

आईसीसी ने बीसीबी को बताया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय किया जा चुका है और उसमें बदलाव करना आसान नहीं होगा। संस्था ने लॉजिस्टिकल चुनौतियों का हवाला देते हुए बीसीबी से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। हालांकि, बांग्लादेश बोर्ड फिलहाल अपने रुख पर कायम है।

सुरक्षा को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

बीसीबी के बयान में कहा गया है कि खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि वह आईसीसी के साथ रचनात्मक बातचीत जारी रखेगा, लेकिन सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।

T20 World Cup: बातचीत जारी, अंतिम फैसला बाकी

इस बैठक में बीसीबी के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए, जिनमें अध्यक्ष मोहम्मद अमीनुल इस्लाम और सीईओ निजामुद्दीन चौधरी प्रमुख रहे। 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए शेड्यूल में बदलाव की संभावना कम है, लेकिन इस मुद्दे पर अंतिम फैसला आईसीसी द्वारा जल्द लिए जाने की उम्मीद है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल