ख़बर का असर

Home » बिहार » रोहतास को मिली बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के विस्तार के लिए 107 करोड़ मंजूर

रोहतास को मिली बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के विस्तार के लिए 107 करोड़ मंजूर

Bihar News

Bihar News: राजधानी पटना में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक के दौरान सरकार ने रोहतास जिले के औद्योगिक विकास के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने जिले के बंजारी स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के विस्तार प्रस्ताव को कैबिनेट से हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली-2016 के तहत इस परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई है।

उत्पादन में एक मिलियन टीपीडी से 1.5 मिलियन टीपीडी का विस्तार

सरकार के इस स्वीकृति के बाद डालमिया सीमेंट फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता में बड़ा इजाफा होगा। नियमों के तहत कंपनी को वर्तमान 1 मिलियन टीपीडी (टन प्रति दिन) की क्षमता में अतिरिक्त 0.5 मिलियन टीपीडी विस्तार की अनुमति मिली है। इस विस्तार के साथ हीं अब फैक्ट्री की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 1.5 मिलियन टीपीडी हो जाएगी।

Bihar News: लगभग 107 करोड़ का निवेश

कैबिनेट बैठक के दौरान परियोजना के विस्तार पर कुल 107.32 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी मिली है। इससे न केवल जिले में औद्योगिक विकास को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। एक अनुमान के मुताबिक परियोजना से कुल 594 कुशल और अकुशल कामगारों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके अलावा अप्रत्यक्ष रूप से भी सैकड़ों लोग परिवहन और अन्य छोटे व्यवसायों के माध्यम से लाभान्वित होंगे।

जिले के विकास में मील का पत्थर

जिला प्रशासन ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए इसे रोहतास के औद्योगिक विकास और आर्थिक सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। बंजारी स्थित इस प्लांट के विस्तार से बिहार में सीमेंट की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी और राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी। दरअसल राज्य सरकार ने स्थानीय स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा देकर पलायन रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।

Report By: Divakar Tiwari

ये भी पढ़े… आवारा कुत्तों का आतंक, महिला यात्रियों के लिए सुविधाएं नहीं, सिवान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था हुई बेपटरी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल