ख़बर का असर

Home » राजनीति » राहुल गांधी पर शहजाद पूनावाला का तीखा प्रहार, भारत विरोधी दुष्प्रचार को बताया DNA

राहुल गांधी पर शहजाद पूनावाला का तीखा प्रहार, भारत विरोधी दुष्प्रचार को बताया DNA

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए एलओपी का मतलब ‘लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा’ है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी भारतीय राजनीति के ‘पिनोच्चियो’ बन चुके हैं और झूठ बोलना तथा भारत को बदनाम करना उनके डीएनए में शामिल हो गया है।

राजनीतिक इतिहास का दिया हवाला

भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी के परिवार के राजनीतिक इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि वही परिवार देश में इमरजेंसी लगाने का जिम्मेदार रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौर में संवैधानिक संस्थाओं को कुचला गया, सांसदों को जेल में डाला गया और संविधान में बदलाव कर एक ‘मिनी संविधान’ लाने की कोशिश की गई थी। शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि इमरजेंसी के दौरान मीडिया पर भी सख्त सेंसरशिप लागू की गई थी। हालात ऐसे थे कि मशहूर गायक किशोर कुमार के गानों तक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Rahul Gandhi: विदेश जाकर भारत की आलोचना

राहुल गांधी के रवैये पर सवाल उठाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब राहुल गांधी चुनाव जीतते हैं तो उन्हें चुनाव आयोग पर भरोसा होता है, जब फैसले उनके पक्ष में आते हैं तो न्यायपालिका सही लगती है, लेकिन जब निर्णय उनके खिलाफ जाते हैं तो वे विदेश जाकर भारत की आलोचना करने लगते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले बयान देते रहे हैं, जो गैर-जिम्मेदाराना होने के साथ-साथ देशहित के भी खिलाफ है।

शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी से मांग की कि वे दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने परिवार द्वारा किए गए कथित कृत्यों के लिए देश से माफी मांगें और अपनी राजनीति तथा अतीत पर आत्ममंथन करें। फिलहाल, इस पूरे मामले पर कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़े… कोर्ट ने क्यों दिए ASP अनुज चौधरी सहित 20 अज्ञात पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश? सपोर्ट में आए SP ने दिया बड़ा बयान…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल