Bihar News: जमुई जिले में हुए बहुचर्चित 50 लाख रुपये की लूट कांड का पुलिस ने 72 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से बड़ी मात्रा में नकदी, पिस्टल, जिंदा कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वहीं एक मुख्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
क्या था मामला?
बताया जा रहा है कि बीते 9 जनवरी की रात करीब 9 बजे जमुई के आभूषण व्यवसायी विक्रम कुमार सोनी उर्फ विक्की कोलकाता से स्वर्णाभूषण लाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान मलयपुर थाना क्षेत्र में आंजन नदी पुल के समीप, स्टेशन से करीब सौ गज पहले बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद पिस्टल के बट से उनके सिर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। जमुई एसपी ने इस वारदात को चुनौती के रूप में लेते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें कुछ युवक संदिग्ध पाए गए। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पूरी घटना का खुलासा हो गया।
Bihar News: 50 लाख बरामद
पुलिस ने लूटे गए 50 लाख रुपये में से 45 लाख 6 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। यह रकम आरोपी राहुल ठठेरा के घर से मिली, हालांकि वह छापेमारी से पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने उसके सहयोगी रवि ठठेरा, कश्मीर, अंकित लोहार, छोटू यादव और चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, जिंदा कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपी राहुल ठठेरा को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने आम लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि घटनास्थल के आसपास हाई मास्ट लाइट और नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही पहले से लगे कैमरों को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि अंधेरे और सन्नाटे वाले इस इलाके में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
ये भी पढ़े… रोहतास को मिली बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के विस्तार के लिए 107 करोड़ मंजूर







