Thailand Train Accident: थाईलैंड में बुधवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। राजधानी बैंकॉक से उत्तर-पूर्वी थाईलैंड की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन पर निर्माणाधीन हाई-स्पीड रेल परियोजना की क्रेन गिर गई, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई और कई डिब्बों में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 79 यात्री घायल हुए हैं।
यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9:05 बजे नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ, जो बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। ट्रेन उबोन रत्चथानी प्रांत की ओर जा रही थी और इसमें करीब 195 यात्री सवार थे, हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वास्तविक संख्या इससे अधिक भी हो सकती है।
कैसे हुआ हादसा
स्थानीय पुलिस के अनुसार, जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां हाई-स्पीड रेल लाइन के लिए पुल निर्माण का कार्य चल रहा था। जैसे ही बैंकॉक से आ रही ट्रेन उस क्षेत्र से गुजरी, अचानक निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही एक भारी क्रेन असंतुलित होकर सीधे ट्रेन के एक डिब्बे पर गिर गई। क्रेन के गिरते ही ट्रेन पटरी से उतर गई और उसके कुछ डिब्बों में आग लग गई।
Thailand Train Accident: बचाव कार्य जारी, कई डिब्बों में फंसे यात्री
हादसे के तुरंत बाद पुलिस, दमकल विभाग और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कई यात्री डिब्बों में फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों में से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सरकार ने दी जानकारी, जांच के आदेश
थाईलैंड सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बयान जारी कर हादसे की पुष्टि की है। बयान में कहा गया कि हाई-स्पीड रेल ब्रिज के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही क्रेन चलती ट्रेन पर गिरने से यह दुर्घटना हुई। थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री पिपट रचकिटप्रकर्ण ने हादसे के कारणों की विस्तृत और निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं।
Thailand Train Accident: स्थानीय प्रशासन में हड़कंप
हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रमुख थचापोन चिन्नावोंग ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायल यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़े… मकर संक्रांति पर श्रद्धा का सैलाब, अयोध्या से हरिद्वार तक नदियों में उमड़ी आस्था







