Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार के सबसे पवित्र स्थल हर की पैड़ी पर की गई एक लापरवाही अब सोशल मीडिया स्टार बनने की चाह रखने वाले दो युवकों को भारी पड़ गई। शेख की वेशभूषा पहनकर हर की पैड़ी पर घूमते हुए वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना आखिरकार पुलिस कार्रवाई तक पहुंच गया।सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दो युवक खुद को शेख के रूप में पेश करते हुए हर की पैड़ी क्षेत्र में घूमते नजर आए। वीडियो में देखा गया कि वे श्रद्धालुओं से मिल रहे हैं और कई लोग उनके साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं। वीडियो सामने आते ही लोगों के बीच भ्रम, आशंका और नाराज़गी फैलने लगी। कई लोगों ने इसे धार्मिक स्थल की मर्यादा के खिलाफ बताया।
Haridwar News: पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दोनों युवक हिरासत में
मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। जांच में सामने आया कि वीडियो में नजर आ रहे युवक नवीन कुमार और प्रिंस, दोनों हरिद्वार के ही निवासी हैं और उनकी उम्र 22 वर्ष है।पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली।
व्यूज और लाइक्स की चाह में की बड़ी भूल
पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने यह वीडियो केवल अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज और लाइक्स बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया था। उनका कहना था कि उनका किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था।हालांकि, दोनों ने यह भी माना कि पवित्र स्थल पर इस तरह का कंटेंट बनाना उनकी बड़ी गलती थी।पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि यह कृत्य जानबूझकर धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए नहीं किया गया था, फिर भी दोनों युवकों ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में वे ऐसी कोई गलती दोबारा नहीं करेंगे।
Haridwar News: पुलिस की सख्त चेतावनी
हरिद्वार पुलिस ने धार्मिक स्थल की मर्यादा भंग करने के मामले में युवकों को कड़ी चेतावनी दी है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराई गई तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने अधूरी या भ्रामक जानकारी के साथ वीडियो को वायरल किया है, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार में उठ रही है बड़ी मांग
गौरतलब है कि हाल के दिनों में हरिद्वार में हर की पैड़ी और अन्य गंगा घाटों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज होती जा रही है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं माहौल को और संवेदनशील बना सकती हैं।
ये भी पढ़े: थाईलैंड में खौफनाक ट्रेन हादसा, चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, 22 यात्रियों की मौत







