ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » बहराइच में निजी अस्पताल की लापरवाही से हो गया बड़ा कांड! परिजनों ने की CMO से शिकायत

बहराइच में निजी अस्पताल की लापरवाही से हो गया बड़ा कांड! परिजनों ने की CMO से शिकायत

Bahraich News

Bahraich News: बहराइच जिले के सुजौली क्षेत्र के बरखडिया बाजार स्थित एक निजी अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि चार दिनों तक इलाज चलने के बावजूद मरीज की हालत में सुधार नहीं हुआ, बल्कि उसकी स्थिति और अधिक बिगड़ गई। मामले को लेकर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से शिकायत दर्ज कराई है।

अब जानें क्या है मामला…

भवानीपुर गांव निवासी रमज़ाना ने बताया कि उन्होंने 11 जनवरी को अपनी बहू समीमुन निशा पत्नी बराफाती को बरखडिया बाजार स्थित ‘भारत’ नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों के अनुसार, अस्पताल में चार दिन तक इलाज चला, लेकिन बुधवार को अचानक मरीज की हालत गंभीर हो गई और उसका एक अंग सुन्न हो गया।

परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से मरीज की बिगड़ती हालत को लेकर सवाल किया तो डॉक्टरों ने हाथ खड़े करते हुए मरीज को किसी अन्य अस्पताल में ले जाने की सलाह दे दी। रमज़ाना का कहना है कि इलाज के नाम पर उनसे कुल 8200 रुपये वसूले गए, लेकिन इसके बावजूद मरीज की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

Bahraich News: मामले की जांच के आदेश

मामले को लेकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. थानेदार ने बताया कि उन्हें इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। जांच के दौरान सामने आया है कि सुजौली क्षेत्र में केवल तीन चिकित्सकों का ही पंजीकरण है और जिस निजी अस्पताल की शिकायत की गई है, उस नाम से कोई पंजीकृत अस्पताल मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में संचालित दर्जनों फर्जी क्लीनिकों की भी जांच की जाएगी।

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) संजय कुमार का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। जांच के बाद यदि लापरवाही या फर्जीवाड़ा सामने आता है तो दोषी चिकित्सक और संबंधित अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Report BY: उवेश रहमान

ये भी पढ़े… किसान मेले में चौंकाने वाला नज़ारा! सासाराम में 12 किलो की मूली बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल