ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर में गंग नहर किनारे अज्ञात महिला की संदिग्ध हत्या! मुंह पर टेप लगाकर फेंका शव

मुजफ्फरनगर में गंग नहर किनारे अज्ञात महिला की संदिग्ध हत्या! मुंह पर टेप लगाकर फेंका शव

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार को खतौली कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। गंग नहर की पटरी के पास झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ जिसके पूरे मुंह पर सफेद टेप चिपकाया गया था। प्रारंभिक जांच से संकेत मिल रहे हैं कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई और फिर शव को यहां ठिकाने लगाया गया।

झाड़ियों में पड़ा था महिला का शव 

पुलिस को स्थानीय निवासी ने दोपहर में सूचना दी कि गंग नहर के किनारे झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा है। तुरंत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत सीओ खतौली और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव की बारीकी से जांच की गई जिसमें शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और कर मुंह पर टेप लगाकर शव को नहर किनारे फेंक दिया गया। अधिकारीयों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हिंदू महिला प्रतीत हो रही है।

Muzaffarnagar News: मामले में पुलिस ने क्या बताया? 

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने घटनास्थल पर मीडिया से बातचीत में कहा स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर हमने तत्काल निरीक्षण किया। शव पर कोई जाहिर चोट नहीं है इसलिए गला घोंटकर हत्या का संदेह है। इसे बाहर से लाकर डंप किया गया लगता है। पंचनामा भरा जा रहा है और पहचान के प्रयास तेज हैं। पहचान होने पर पोस्टमॉर्टम कराकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संग्रहित किए जिसमें टेप के टुकड़े और आसपास के निशान शामिल हैं। इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के गांवों में पूछताछ शुरू हो गई है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है लेकिन उसके कपड़े और अन्य संकेतों से तफ्तीश जारी है।

प्रशासन ने दिया कार्रवाई का भरोसा

यह घटना मुजफ्फरनगर में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की याद दिला रही है। पिछले कुछ महीनों में जिले में कई ऐसी संदिग्ध मौतें सामने आ चुकी हैं जिनमें हत्या के बाद शव को नहरों या जंगलों में फेंकने का पैटर्न दिखा है। स्थानीय लोग पुलिस से त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं। खतौली क्षेत्र में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव की हालत देखकर आसपास के लोग दहशत में हैं। एक ग्रामीण ने बताया झाड़ियों से बदबू आ रही थी जांच करने पर महिला का शव मिला। मुंह पर टेप देखकर लगा कि कोई क्रूर हत्या हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि महिला के बारे में कोई जानकारी हो तो थाने में बताएं।

इस मामले में पीड़िता की पहचान और हत्यारों का पता लगाना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि शव को जानबूझकर दूर फेंका गया लगता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारण और समय का पता चलेगा। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जिसमें पारिवारिक झगड़ा प्रेम प्रसंग या अन्य आपराधिक गतिविधियां शामिल हो सकती हैं। जिला प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Report By: Yash Mittal

ये भी पढ़े… मकर संक्रांति पर योगी सरकार का तोहफा, गोरखपुर–नौतनवा के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल