ख़बर का असर

Home » बिहार » बिहार में ‘सियासी’ चूड़ा-दही भोज जारी, समझे कैसे बदल रही चुनावी हवा?

बिहार में ‘सियासी’ चूड़ा-दही भोज जारी, समझे कैसे बदल रही चुनावी हवा?

Bihar Dahi Chuda Bhoj

Bihar Dahi Chuda Bhoj: बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर राजनीतिक दलों और नेताओं का चूड़ा-दही भोज जारी है। इसी बीच, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और विधायक चेतन आनंद ने गुरुवार को चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने उनका स्वागत किया।

नीतीश कुमार की मौजूदगी खास

मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय कुमार सिंह, सांसद अरुण भारती, विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के दही-चूड़ा भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी खास मानी जा रही है। इस मुलाकात को एनडीए के भीतर अच्छे तालमेल और एकजुटता के रूप में देखा जा रहा है। भोज में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अच्छी-खासी भीड़ रही।

मुख्यमंत्री इस क्रम में पटना में जदयू विधायक चेतन आनंद के आवास पर जदयू की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर चेतन आनंद ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सांसद लवली आनंद, विधायक श्याम रजक, विधायक रत्नेश सादा, पूर्व सांसद आनंद मोहन सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Bihar Dahi Chuda Bhoj: तेज प्रताप यादव के आवास पर दही-चूड़ा भोज

बिहार में मकर संक्रांति का पर्व इस बार सिर्फ परंपरा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राजनीति और पारिवारिक भावनाओं का भी साक्षी बना। राजद नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा आयोजित दही-चूड़ा भोज में जब उनके पिता और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पहुंचे, तो सियासी संदेश के साथ-साथ एक गहरा भावनात्मक पल भी देखने को मिला। लेकिन तेज प्रताप यादव ने चूड़ा-दही भोज के दौरान अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप ने कहा है कि “हमारे पिताजी आए, उससे बड़ा कुछ नहीं है। माता-पिता का आशीर्वाद मिल गया, यही सबसे बड़ी ताकत है।”

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि वह अभी तक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव जयचंदों के शिकंजे में फंसे हुए हैं, इसी वजह से वह समय पर नहीं आ पाए। तेजस्वी देर तक सोते हैं, लेकिन हम उनका रात 9 बजे तक इंतजार करेंगे।

ये भी पढ़े… लालू परिवार में तेज प्रताप की वापसी! दही-चूड़ा भोज में पिता के पहुंचने से हुए गदगद लेकिन तेजस्वी पर कसा तंज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल