Bihar News: भागलपुर जिले के बरारी पंचायत के वार्ड संख्या 12 में नल-जल योजना पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। इस वार्ड में रहने वाले करीब 100 से अधिक परिवार पिछले कई महीनों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। योजना के तहत घरों के सामने नल तो लगाए गए, लेकिन आज तक उनमें पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने क्या बताया?
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लगभग एक साल पहले नल लगाए गए थे, जिससे लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब पीने के पानी की समस्या खत्म हो जाएगी। लेकिन समय बीतने के साथ यह योजना केवल कागजों तक ही सीमित रह गई। नल सूखे पड़े हैं, पाइपलाइन जर्जर अवस्था में है और कई जगह फिटिंग भी टूट चुकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोगों को दूर-दराज के हैंडपंप या निजी जल स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इससे खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Bihar News: नल-जल योजना जनता को गुमराह कर रही
वार्ड के लोगों में इस मुद्दे को लेकर भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि नल-जल योजना जनता को गुमराह करने जैसी बनकर रह गई है, जो सरकारी व्यवस्था की गंभीर खामी को दर्शाती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही योजना को दुरुस्त कर पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले का अविलंब संज्ञान लिया जाए, दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाए और नल-जल योजना को धरातल पर उतारते हुए नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
Report BY: शयामानंद सिह
ये भी पढ़े… मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना, नदी किनारे मिला 4 दिनों से लापता मां और तीन मासूम बच्चों का शव







