Suvendu Adhikari: पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में जारी तनाव और हिंसा को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसा में निर्दोष हिंदू परिवारों के घरों, दुकानों और पूजा स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
पत्रकारों पर हमले का भी लगाया आरोप
सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को लिखे पत्र में दावा किया कि बेलडांगा में हालात की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों, जिनमें महिला पत्रकार भी शामिल हैं, पर कथित रूप से हमला किया गया। उन्होंने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया और प्रशासन की चुप्पी पर सवाल खड़े किए।
Suvendu Adhikari: प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप
विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि राज्य और जिला प्रशासन हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रहा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई हिंसा शनिवार तक जारी रही, लेकिन इसके बावजूद धारा 163 के तहत कोई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नहीं किया गया, जिससे स्थिति और बिगड़ती चली गई।
केंद्रीय बल तैनाती और कोर्ट के निर्देशों का हवाला
सुवेंदु अधिकारी ने राज्यपाल से तत्काल केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती का आग्रह किया ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके। उन्होंने कोलकाता हाई कोर्ट के 2025 के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे हालात में सख्त कार्रवाई अनिवार्य है और राज्यपाल को बिना देरी हस्तक्षेप करना चाहिए।
ये भी पढ़े… संभल हिंसा पोस्ट पर अखिलेश यादव घिरे: सपा प्रमुख पर मानहानि का केस, ₹1 हर्जाने की मांग







