Etah Child Viral Video: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दुखद और दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आई है। बता दें, यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो के अनुसार, एक 10 साल का लड़का अपनी मां की लाश अकेले पोस्टमॉर्टम के लिए ले गया। इस मामले के सामने आने के बाद जानकारी मिली है कि बच्चे की मां 52 साल की थी और जिला अस्पताल में बुधवार को उनकी मां की टीबी और HIV के इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटे के साथ केवल अस्पताल का मेडिकल स्टाफ था, क्योंकि रिश्तेदार या पड़ोसी किसी तरह की मदद के लिए नहीं आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई दर्दनाक तस्वीरें
इस घटना की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आई वह वायरल हो गईं, जिसमें 10 साल का मासूम बच्चा अपनी मां के शव के पास बैठकर रो रहा था। स्थानीय पुलिस मामले के बारे में सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची और बच्चे की मदद कर पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार कराया।

लड़के से मिली जानकारी के मुताबिक उसके पिता भी पिछले साल HIV की बीमारी की वजह से चल बसे थे। जब उसके पिता की मौत हो गई उसके बाद से ही आसपास के लोगों और रिश्तेदारों द्वारा उनसे बात करना बंद कर दिया गया। जब से उसकी मां बीमारी हुई उसके बाद से ही लड़के ने अपनी पढ़ाई को छोड़ दिया। लड़के ने कहा, “मैंने मम्मी की देखभाल की। उनका इलाज एटा में हो रहा था और उन्हें कानपुर और फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल भी ले जाया गया।”
Etah Child Viral Video: पुलिस ने संभाला मोर्चा, कराया अंतिम संस्कार
जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि महिला का साल 2017 में टीबी का इलाज हुआ था। प्रशासन द्वारा भी मौजूदा स्थिति की पूरी समीक्षा की गई है।स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। अस्पताल के में मौजूद लोगों ने बताया कि अधिकारियों के आने से पहले बच्चे ने अपनी मां का शव छोड़ने से इनकार किया था।

इसके बाद जैथरा SHO रितेश कुमार ने कहा, “हमें बताया गया कि एक बच्चा शव के साथ अकेला है। मैंने एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को मौके पर भेजा। लड़के के साथ कोई नहीं था। ऐसे में हमने उसकी मां के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की।”
कुछ रिश्तेदार बाद में मौके पर पहुंचे। बच्चे ने आरोप लगाया कि उसे कुछ रिश्तदारों से खतरा है जो उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं।साथ ही बच्चे ने बताया कि उसके रिश्तेदारों ने मां की सेहत की जानकारी होने के बावजूद मदद नहीं की।
यह भी पढ़ें: बंगाल को विकास की रफ्तार: सिंगूर में 830 करोड़ की योजनाएं, अमृत भारत ट्रेनें भी होंगी रवाना







