MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 26 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशों के बाद राज्य के कई प्रमुख विभागों में नए सिरे से जिम्मेदारियां तय की गई हैं।
गृह और संस्कृति विभाग में अहम बदलाव
1994 बैच के वरिष्ठ अधिकारी शिवशेखर शुक्ला को संस्कृति और पर्यटन विभाग से हटाकर गृह विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें संस्कृति और धार्मिक न्यास विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
MP IAS Transfer:स्वास्थ्य, खनिज और पशुपालन विभाग में नई तैनाती
1996 बैच के उमाकांत उमराव को खनिज संसाधन विभाग से हटाकर पशुपालन एवं डेयरी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं 2009 बैच के धनराजू एस को वाणिज्यिक कर आयुक्त से हटाकर स्वास्थ्य सेवाएं आयुक्त नियुक्त किया गया है।
ऊर्जा, योजना और जनजातीय विभाग में फेरबदल
ऊर्जा विभाग में विशेष गर्हपाले बने रहेंगे, जबकि आलोक कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। श्रीमन शुक्ला को योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है और तरुण राठी को जनजातीय विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है।
MP IAS Transfer: युवा और महिला अधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारी
2011 से 2018 बैच के कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं। मलिका निगम नागर, दिशा प्रणय नागवंशी और वंदना शर्मा जैसी अधिकारियों को राजस्व, स्वास्थ्य मिशन और सूचना आयोग में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल को सरकार की कार्यप्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में इन बदलावों का असर नीतिगत फैसलों और प्रशासनिक गति पर दिख सकता है।

ये भी पढ़े… रायबरेली में 20 जनवरी को ‘मनरेगा चौपाल’, राहुल गांधी लेंगे हिस्सा







