ख़बर का असर

Home » अंतर्राष्ट्रीय » पटरी से उतरी ट्रेन, सामने से आ गई दूसरी हाई-स्पीड रेल… स्पेन में दिल दहला देने वाला हादसा

पटरी से उतरी ट्रेन, सामने से आ गई दूसरी हाई-स्पीड रेल… स्पेन में दिल दहला देने वाला हादसा

Spain Train Accident: दक्षिणी स्पेन में रविवार, 18 जनवरी 2026 को एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। कोर्डोबा प्रांत में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई,और 100 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना हाल के वर्षों में स्पेन की सबसे भयावह रेल घटनाओं में से एक मानी जा रही है।

स्पेन की रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी ADIF के मुताबिक यह हादसा कोर्डोबा के एडामुज़ स्टेशन के पास शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट (GMT) पर हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मालागा से मैड्रिड जा रही Iryo 6189 हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई और पास के ट्रैक पर चली गई। इसी दौरान सामने से आ रही मैड्रिड से हुएलवा जाने वाली दूसरी हाई-स्पीड ट्रेन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद बुरी तरह डिरेल हुईं ट्रेनें

हादसे के बाद दोनों ट्रेनें बुरी तरह से डिरेल हो गईं। कई डिब्बे पटरी से नीचे गिर गए, जबकि कुछ डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यात्रियों को बाहर निकालने के लिए भारी मशीनों और विशेष बचाव उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़ा।

Spain Train Accident:  हाई-स्पीड रेल सेवाएं ठप

हादसे के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच चलने वाली सभी हाई-स्पीड रेल सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। हालांकि मैड्रिड से टोलेडो, सियुदाद रियल और पुएर्तोलानो के बीच सामान्य रेल सेवाएं जारी रखी गई हैं। Iryo एक निजी हाई-स्पीड रेल ऑपरेटर है, जिसका संचालन एक इटैलियन कंपनी द्वारा किया जाता है।

राहत और बचाव कार्य जारी

अंडालूसिया की आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद इलाके में रेल यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके पर कई एंबुलेंस, दमकल गाड़ियां और मेडिकल टीमें भेजी गईं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, हालांकि उनकी सटीक संख्या को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शाही परिवार ने जताया शोक

स्पेन के राजा फेलिपे छठे और महारानी लेटिज़िया ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शाही महल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एडामुज़ के पास हुए इस भीषण रेल हादसे से पूरा देश स्तब्ध है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई हैं। गौरतलब है कि यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में थाईलैंड में भी एक बड़ा रेल हादसा सामने आया था, जिसमें ट्रेन के डिरेल होने से कई लोगों की जान चली गई थी।

ये भी पढ़े… आसमान में भारत की ताकत कई गुना बढ़ेगी! सरकार ने दी 6 सुपर टैंकर विमानों को मंजूरी, चीन-पाक की बढ़ेगी टेंशन

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल