ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » T20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट सितारों का जंगल ब्रेक, पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचे खिलाड़ी

T20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट सितारों का जंगल ब्रेक, पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचे खिलाड़ी

india team: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से पहले भारतीय T20 टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी मध्यप्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचे। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ईशान किशन और रवि बिश्नोई ने यहां जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव लिया। भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें ये सभी जंगल में खुली जीप में घूम रहे हैं।

जंगल सफारी में खिलाड़ियों ने लिया रोमांच का आनंद

पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचकर भारतीय खिलाड़ियों ने प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों को बेहद करीब से देखा। सफारी के दौरान घने जंगल, वन्य जीवों की हलचल और शांत वातावरण खिलाड़ियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा। व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल के बीच यह छोटा सा ब्रेक खिलाड़ियों को तरोताजा करने वाला साबित हुआ।

india team: खिलाड़ियों को देखकर उत्साहित हुए फैन्स

भारतीय क्रिकेट सितारों के पेंच पहुंचने की खबर मिलते ही फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में प्रशंसक खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए टाइगर रिजर्व के बाहर जुटे। खिलाड़ियों ने भी फैन्स के साथ फोटो खिंचवाए और उनका अभिवादन स्वीकार किया, जिससे माहौल और भी खास बन गया।

टी20 सीरीज का कार्यक्रम

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत सात फरवरी से होगी। इससे पहले भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी। पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर, तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी, चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापत्तनम और पांचवां मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है।

पेंच टाइगर रिजर्व में दिखी खास रौनक

टीम इंडिया के सितारों की मौजूदगी से पेंच टाइगर रिजर्व में अलग ही रौनक देखने को मिली। स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए यह पल यादगार बन गया। क्रिकेट और प्रकृति के इस खूबसूरत संगम ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

ये भी पढ़े… नितिन नबीन आए तो बदल जाएगा सियासी नक्शा! बंगाल-केरल में भाजपा की जीत का दावा

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल