Moradabad News: मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र के काजीपुरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने चार साल की मासूम बच्ची को बेरहमी से नोच-नोच कर मार डाला। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है।
कुत्तों का एक झुंड बच्ची पर हमला कर रहा
जानकारी के मुताबिक, काजीपुरा गांव निवासी नौशाद की गांव में ही ज्वेलरी की दुकान है। उनकी चार वर्षीय बेटी नुसरत घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान अचानक वह लापता हो गई। काफी देर तक बच्ची के वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए। तलाश करते हुए जब परिजन तालाब के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुत्तों का एक झुंड बच्ची पर हमला कर रहा है। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों की मदद से कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची के शरीर पर कई गंभीर जख्म पाए गए हैं, जिनमें से एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त था।

Moradabad News: गांव में शोक
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है, लेकिन इस ओर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
Report By: BP Upadhyay
ये भी पढ़े… मदरसों के खिलाफ कार्रवाई पर भड़के मौलाना मदनी, बोले-‘यह इंसाफ नहीं जुल्म है’







