Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मैलानी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा के सख्त निर्देशों के अनुपालन में मैलानी पुलिस टीम ने मुल्लापुर क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न और विभिन्न गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए अभियुक्तों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जो काफी समय से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे थे।
अभियान के तहत घेराबंदी और गिरफ्तारी
जनपद खीरी में अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल मार्गदर्शन में मैलानी पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मैलानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम मुल्लापुर के वांछित अभियुक्त अपने निवास के आसपास देखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और अभियुक्तों को भागने का मौका दिए बिना हिरासत में ले लिया। यह गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।
Lakhimpur Kheri: संगीन धाराओं में दर्ज था मुकदमा
मैलानी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त मुकदमा 21/2026 के तहत नामजद थे। इन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 80(2) और 85 के साथ-साथ दहेज निषेध अधिनियम (DP Act) की धारा 3/4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। इन धाराओं के तहत अभियुक्तों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और महिला के विरुद्ध अपराध करने के गंभीर आरोप हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी एक ही गांव के निवासी हैं…
* अखिलेश कुमार पुत्र चेतराम (निवासी ग्राम मुल्लापुर, थाना मैलानी, जनपद खीरी)।
* वेदपाल पुत्र स्व. मंगरे (निवासी ग्राम मुल्लापुर, थाना मैलानी, जनपद खीरी)।
* सुशीला देवी पत्नी चेतराम (निवासी ग्राम मुल्लापुर, थाना मैलानी, जनपद खीरी)।
विधिक कार्यवाही और संदेश
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक खीरी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वाले और दहेज के लिए उत्पीड़न करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मैलानी पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है और अपराधियों में भय का माहौल है।
ये भी पढ़े… एक पल की समझदारी बनी ‘जीवनरक्षक’, गोला में रोडवेज बस चालक की सूझबूझ से बचीं कई जानें







