Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद की निघासन तहसील अंतर्गत खैरहनी गांव में आज सेवा और समर्पण की एक अनूठी तस्वीर देखने को मिली। प्राथमिक विद्यालय खैरहनी के प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा की अध्यक्षता में विशाल कंबल वितरण समारोह एवं निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की जांच भी की गई।
सैकड़ों महिलाओं को मिला सुरक्षा कवच
कार्यक्रम के दौरान खैरहनी और दुबहा गांव की सैकड़ों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विधायक शशांक वर्मा ने स्वयं अपने हाथों से पात्र महिलाओं को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करना ही भाजपा सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
Lakhimpur Kheri: मेडिकल कैंप में हुआ उपचार
कंबल वितरण के साथ-साथ विद्यालय परिसर में एक विस्तृत मेडिकल कैंप भी लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप में आए सैकड़ों मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।
* मरीजों को खांसी, बुखार और जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों की दवाएं दी गईं।
* ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच कर उचित परामर्श एवं औषधियां वितरित की गईं।
सरकार की योजनाओं पर प्रकाश
कार्यक्रम के दौरान सीए अंकुर दीक्षित ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सरकार स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कर रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजस्व विभाग और मेडिकल टीम का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान लेखपाल विद्यात्मा, श्वेता सिंह, आपदा मित्र निवेंद्र कुमार और लेखपाल सहयोगी मौजूद रहे। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जिला महामंत्री विनोद लोधी, सीए अंशुल दीक्षित, रविकांत सोनी, कमलेश वर्मा, संतोष गुप्ता, देवेंद्र पांडे, अंजय गुप्ता, शशिकांत चतुर्वेदी, रवि वर्मा, केके लोधी, आशीष गुप्ता और शिवकुमार सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। निघासन तहसील क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कल्याण और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाना था, जिसे ग्रामीणों ने काफी सराहा।
Report BY: संजय कुमार
ये भी पढ़े… एक पल की समझदारी बनी ‘जीवनरक्षक’, गोला में रोडवेज बस चालक की सूझबूझ से बचीं कई जानें







