West bengal: नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत उदयपुर प्राइमरी स्कूल के सामने सोमवार सुबह एक अजीब घटना देखने को मिली। कंधे पर बैग और हाथ में लाठी लिए एक युवक को करीब 40 फीट ऊंचे कदम के पेड़ की डाल पर बैठे देखा गया। स्थानीय लोगों ने सुबह उठकर पेड़ के नीचे एक कपड़ा पड़ा देखा और ऊपर नजर डालने पर पेड़ पर बैठे युवक को देखकर हैरानी जताई। यह कोई नहीं जान पाया कि युवक कब और कैसे पेड़ पर चढ़ा।
स्थानीय प्रयास और सूचना:
स्थानीय लोगों ने युवक से बार-बार नीचे उतरने की अपील की, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। इसके बाद लोगों ने तुरंत शांतिपुर थाने को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
West bengal: पुलिस और दमकल की कोशिशें:
युवक के हाथ में लाठी होने के कारण दमकल कर्मी उसके पास जाने में असमर्थ थे। टीम ने काफी देर तक उसे समझाने की कोशिश की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पास की दुकान से खाना लाकर युवक को लालच दिया गया, जिससे वह आखिरकार पेड़ से नीचे उतर आया।
हिरासत और सुरक्षित निष्कर्ष:
West bengal: युवक को पुलिस ने हिरासत में ले जाकर थाने भेजा। फिलहाल उसकी पहचान और नाम का पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली, जब युवक को सुरक्षित रूप से 40 फीट ऊंचे पेड़ से नीचे उतारा गया।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार की जल क्रांति, अटल भूजल योजना से यूपी के प्यासे गांवों को मिली ‘नई जिंदगी’







