Cheetah Attack Alipurduar: अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब धनिरामपुर-1 ग्राम पंचायत के काली नदी पुल के पास अचानक एक चित्ते ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमले में आठ ग्रामीण गंभीर रूप से घायल
घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया। आरोप है कि गुस्साए ग्रामीणों ने चित्ते को घेर लिया और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया।चित्ते के हमले में घायल सभी लोगों को तुरंत इलाज के लिए बीरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। यह पूरी घटना गणतंत्र दिवस के दिन सामने आई।

Cheetah Attack Alipurduar: वन विभाग ने शुरू की जांच
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, फालाकाटा ब्लॉक के धनिरामपुर गांव में अचानक चित्ते के घुस आने से लोग घबरा गए थे। चित्ते ने एक के बाद एक सात से आठ ग्रामीणों पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। बाद में उसी इलाके से चित्ते का शव भी बरामद किया गया।
Report By: Pijush







