Saharanpur News: खुशालीपुर स्थित द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र विशाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस दर्दनाक घटना से आक्रोशित परिजन और रिश्तेदारों ने न्याय की मांग को लेकर सुंदरपुर–शाकंभरी मार्ग पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया, जिससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई।
दोषियों की तत्काल हो गिरफ्तारी
परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की मौत सामान्य नहीं है और इसमें कॉलेज प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। गुस्साए परिजनों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक उन्हें अपने बेटे के लिए इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे। धरने के दौरान परिजन दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग पर अड़े रहे। वहीं सुंदरपुर–शाकंभरी मार्ग पर जाम लगने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। राहगीरों, स्कूली बच्चों, मरीजों और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Saharanpur News: पुलिस ने संभाला मोर्चा
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। जिसके बाद थाना अध्यक्ष अक्षय शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और परिजनों से संवेदनशीलता के साथ बातचीत की। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि कोई भी दोषी पाया गया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस और प्रशासन के लगातार समझाने-बुझाने के बाद परिजनों का गुस्सा कुछ हद तक शांत हुआ। लगभग दोपहर 1 बजे जाम खुलवाया गया, जिसके बाद शाकंभरी मार्ग पर यातायात बहाल हो सका। मामले में पुलिस का कहना है कि छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।
ये भी पढ़े… लखीमपुर का मान: महाकुंभ 2025 में ‘अतुलनीय सेवा’ के लिए CO गोला रमेश कुमार तिवारी को CM योगी ने किया सम्मानित







