Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। शहर के व्यस्त इलाके में स्थित समिट बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स के पास एक रेत कारोबारी को कुछ युवकों ने इस कदर बेरहमी से निशाना बनाया कि उनके दोनों पैर कार के नीचे दबा दिए गए।पीड़ित की पहचान पवन पटेल के रूप में हुई है, जो रेत के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने पहले पवन पटेल के साथ मारपीट की और फिर जानबूझकर थार एसयूवी उनके पैरों पर चढ़ा दी। हैरान करने वाली बात यह रही कि कार को करीब 25 मिनट तक वहीं रोके रखा गया, जिससे पीड़ित असहनीय दर्द से तड़पता रहा।
Lucknow News: वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि पीड़ित के पैर वाहन के पहियों के नीचे फंसे हैं और वह दर्द से चीख रहा है। आसपास मौजूद लोग मदद की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन हमलावरों की निर्दयता किसी को भी सन्न कर देने वाली है।
Lucknow News: पुलिस पहुंची, हालत नाजुक
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को हटवाया गया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल पवन पटेल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। शुरुआती जांच में पुलिस पुराने विवाद या व्यावसायिक रंजिश के एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।इस सनसनीखेज घटना ने एक बार फिर प्रदेश की कानून‑व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सभी दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
ये भी पढ़े: घंटे तक उल्टा फहराता रहा राष्ट्र ध्वज, सैल्यूट भी करते रहे लोग







