Bangal News: कोचबिहार जिले के माथाभांगा-1 ब्लॉक अंतर्गत हाजराहाट-2 ग्राम पंचायत के न्यू गोसाईरहाट इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां असम निवासी एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान असम के बारपेटा जिले के निवासी 48 वर्षीय धरणी मोचारी के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रेलवे लाइन के पास मिला शव
स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद तुरंत माथाभांगा थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Bangal News: इलाज कराकर लौट रहा था परिवार
मृतक के भाई भद्रेश्वर मोचारी ने बताया कि वे अपने बड़े भाई का आंध्र प्रदेश में इलाज कराकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान न्यू गोसाईरहाट इलाके के पास यह हादसा हुआ। परिवार का अनुमान है कि धरणी मोचारी की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई।
मानसिक स्थिति को लेकर परिजनों का दावा
परिजनों का कहना है कि धरणी मोचारी पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्थिर थे। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें… UGC New Rules: यूजीसी के नए समता नियमों पर सवर्ण समाज का गुस्सा, कुमार विश्वास ने जताई पीड़ा







