UP News: अमरोहा जनपद के तहसील हसनपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव आदमपुर में एक हृदयविदारक हादसे में दो वर्षीय मासूम की खुले नाले में गिरकर मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक मासूम की पहचान कायराव पुत्र गौरव सैनी के रूप में हुई है। बताया गया कि मासूम कायराव रोज़ की तरह अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पास ही बने पानी से भरे खुले नाले में जा गिरा। जब तक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक मासूम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम की मां सोनम का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता गौरव सैनी गहरे सदमे में हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही बरती गई। बताया गया कि घर के बाहर सड़क पर रोड रोलर खड़ा होने से रास्ता काफी संकरा हो गया था और नाले को बिना ढके खुला छोड़ दिया गया। पहले भी ग्रामीणों ने इस खुले नाले को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।
UP News: मासूम की मौत से गुस्साए ग्रामीण
मासूम की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ही ठेकेदार के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने दोषी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। अधिकारियों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इस हादसे ने एक बार फिर निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते नाले को ढक दिया गया होता, तो आज एक मासूम की जान बच सकती थी।
ये भी पढ़े… यूजीसी बिल पर भड़का ब्राह्मण समाज, अमरोहा में PM को संबोधित ज्ञापन DM को सौंपा







