Sports News: भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर भविष्य की झलक साफ दिखी। बरसापारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिसने रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ा, लेकिन इतिहास के बेहद करीब पहुंचा दिया।
अभिषेक ने महज़ 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिखा दिया कि भारतीय टी20 क्रिकेट की नई पीढ़ी किस रफ्तार से आगे बढ़ रही है। भले ही वह अपने मेंटर युवराज सिंह के 12 गेंदों वाले ऐतिहासिक रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके, लेकिन उनकी पारी ने स्टेडियम में बैठे हर दर्शक और टीवी के सामने मौजूद हर फैन को रोमांच से भर दिया।
Sports News: रिकॉर्ड नहीं टूटा, लेकिन संदेश साफ था
साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह ने 12 गेंदों में अर्धशतक ठोककर जो कारनामा किया था, वह अब भी भारतीय क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय बना हुआ है। अभिषेक शर्मा उसी रिकॉर्ड की दहलीज़ तक पहुंचे, मगर दो गेंद पीछे रह गए।इसके बावजूद, उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी ने यह साफ कर दिया कि भारतीय टीम का टी20 भविष्य सुरक्षित हाथों में है। गेंदबाज़ों पर शुरू से ही दबाव बनाते हुए अभिषेक ने मैच की दिशा पहले ही तय कर दी।
Sports News: 10 ओवर में खत्म किया मुकाबला
अभिषेक की तूफानी शुरुआत के दम पर भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। नतीजा—तीसरे टी20I में भारत की 8 विकेट से शानदार जीत और पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त।इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ सीरीज़ पर लगभग कब्ज़ा जमा लिया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि टी20 फॉर्मेट में उसकी बैटिंग कितनी गहराई और ताकत से भरी हुई है।
युवराज सिंह का मज़ेदार पोस्ट बना चर्चा का विषय
मैच के बाद असली सरप्राइज़ सोशल मीडिया पर देखने को मिला। युवराज सिंह ने प्लेटफॉर्म X पर अभिषेक शर्मा को बधाई देते हुए हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिखा— 12 गेंदों पर 50 अभी भी नहीं बना पाएइस एक लाइन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फैंस को गुरु-शिष्य की यह नोकझोंक बेहद पसंद आई और पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया। किसी ने इसे लीजेंड का आशीर्वाद कहा तो किसी ने ‘रिकॉर्ड बचाने की प्यारी चेतावनी’।
भारतीय टी20 का अगला अध्याय
अभिषेक शर्मा की यह पारी सिर्फ एक तेज अर्धशतक नहीं थी, बल्कि यह संकेत थी कि भारतीय टी20 क्रिकेट अब किस दिशा में बढ़ रहा है। युवराज सिंह का रिकॉर्ड भले ही आज भी कायम हो, लेकिन अभिषेक का अंदाज़ बता गया कि वह दिन दूर नहीं, जब नए रिकॉर्ड लिखे जाएंगे—और शायद पुराने टूटेंगे भी।
फिलहाल, भारतीय फैंस के लिए यह तय है—टी20 क्रिकेट में रोमांच, रफ्तार और रिकॉर्ड्स का खेल अभी लंबा चलने वाला
ये भी पढ़े: लव मैरिज करने वालों के परिवार का होगा बहिष्कार, पंचायत का निर्णय







