ख़बर का असर

Home » नई दिल्ली » दिल्ली-एनसीआर में बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड, कई इलाकों में रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड, कई इलाकों में रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी खबर है। बुधवार को दिल्ली में आसमान बादलों से घिरा रहेगा। सुबह के समय हल्की से मध्यम धुंध देखने को मिल सकती है।

Delhi news: मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी खबर है। मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए दिल्ली के कई हिस्सों में रेड अलर्ट, जबकि कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद पूरे एनसीआर में ठंड बढ़ गई है और आज रात से लेकर बुधवार सुबह तक कई इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।

दिल्ली के इन इलाकों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, मध्य दिल्ली, उत्तर-पूर्व दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ घंटों के दौरान इन इलाकों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं दक्षिण-पूर्व दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली में मध्यम बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Delhi news: इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले तीन घंटे के दौरान आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, जालौन, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ और संभल में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इन इलाकों में हवा की रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, इसलिए इन्हें ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।

बुधवार को दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा

Delhi news: बुधवार को दिल्ली में आसमान बादलों से घिरा रहेगा। सुबह के समय हल्की से मध्यम धुंध देखने को मिल सकती है। अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में कोल्ड डे जैसी स्थिति भी बनी रह सकती है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई हिस्सों में दिन के दौरान हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारों की संभावना जताई थी, जो मंगलवार को देखने को मिली।

 

यह भी पढ़ें: CM योगी के समर्थन में अयोध्या के GST डिप्टी कमिश्नर ने दिया इस्तीफा, ‘पत्नी से बात कर फूट-फूट कर रोए’

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल