West Bengal: हाईकोर्ट के निर्देश पर जंगीपुर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन मफीज़ुल इस्लाम ने एक बार फिर चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभाल ली है। मंगलवार को हाईकोर्ट का आदेश मिलने के बाद हजारों लोगों की मौजूदगी में जुलूस निकाला गया और फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। इसी के साथ संतोष कुमार उप-चेयरमैन पद पर बने रहे।
राजनीतिक टकराव के चलते हटाए गए थे चेयरमैन
बीते कुछ समय से जंगीपुर नगरपालिका को लेकर राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन और नगरपालिका प्रशासन के बीच टकराव लगातार चर्चा में रहा। इसी राजनीतिक संघर्ष के चलते करीब डेढ़ महीने पहले मफीज़ुल इस्लाम को चेयरमैन पद से हटा दिया गया था।
West Bengal: प्रशासन के हाथों में था नगरपालिका का संचालन
चेयरमैन को हटाए जाने के बाद जंगीपुर नगरपालिका का प्रशासनिक दायित्व प्रशासन को सौंप दिया गया और एसडीओ की देखरेख में नगरपालिका का संचालन किया जा रहा था। उस समय विधायक जाकिर हुसैन के समर्थकों ने पटाखे फोड़कर और फूल-मालाएं पहनाकर खुशी मनाई थी, साथ ही चेयरमैन के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाए गए थे। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन के अधीन नगरपालिका रहने के दौरान वारिसान प्रमाण पत्र समेत जरूरी दस्तावेजों के लिए उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हाईकोर्ट के फैसले के बाद जनता में उत्साह
West Bengal: मफीज़ुल इस्लाम ने बाद में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले की सुनवाई और तथ्यों के विश्लेषण के बाद हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके तहत मंगलवार को उन्हें दोबारा चेयरमैन पद पर बहाल किया गया। इस मौके पर हजारों लोग नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और चेयरमैन व उप-चेयरमैन का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। चेयरमैन मफीज़ुल इस्लाम ने कहा कि हाईकोर्ट ने सच्चाई सामने रख दी है और वे पहले से भी बेहतर तरीके से जनता की सेवा करेंगे, जबकि उप-चेयरमैन संतोष कुमार ने कहा कि 16 में से 13 पार्षद उनके साथ हैं और जनता का भरोसा आज साफ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड, कई इलाकों में रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी







