Entertainment: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फ़िल्म Border 2 बॉक्स ऑफिस पर 2026 का सबसे बड़ा कमर्शियल सक्सेस बनकर उभर रही है। रिलीज़ के पहले चार दिनों में इस वॉर-ड्रामा ने लगातार बड़ा कलेक्शन दर्ज करते हुए बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है और रिकॉर्ड बनाने में सफल रही है। फ़िल्म ने पहले दिन यानी 23 जनवरी को 30 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार (24 जनवरी) को इसकी कमाई में लगभग 21.67% की वृद्धि दिखाई दी और 36.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन दर्ज हुआ। तीसरे दिन (रविवार) गणतंत्र दिवस की छुट्टी के मौके पर फिल्म ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाते हुए 54.5 करोड़ रुपये की कमाई की और पहले तीन दिनों में 121 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया।
Entertainment: Border 2 ने अपनी गति नहीं खोई।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क (Sacnilk) के अनुसार, गणतंत्र दिवस की छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए फिल्म ने लगभग 59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे चार दिनों में इसका कुल नेट कलेक्शन लगभग 180 करोड़ रुपये के करीब पहुँच गया है। बॉक्स ऑफिस पर इस प्रदर्शन की खास बात यह है कि Border 2 ने चार दिनों में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है, और अब यह तेजी से 200 करोड़ क्लब की ओर अग्रसर है। कई ट्रेड विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में यह फिल्म 200 करोड़ के पार जाकर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।
सफलता का एक बड़ा कारण
Entertainment: फ़िल्म की सफलता का एक बड़ा कारण गणतंत्र दिवस की छुट्टी भी रही, जिससे दर्शकों ने सिनेमाघरों में भारी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा, फ़िल्म के पब्लिक रिव्यूज़ और वर्ड-ऑफ़-माउथ ने भी कमाई को मजबूती दी है, जिससे यह सिर्फ़ ओपनिंग वीकेंड तक ही सीमित नहीं रही बल्कि सप्ताह के पहले कार्यदिवस पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। इस कमाई रफ्तार के साथ Border 2 न केवल 2026 की शुरुआत में सबसे तेज़ी से कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है, बल्कि यह अपनी शैली के अनुरूप दर्शकों की पसंद का भी बड़ा उदाहरण बन चुकी है। माना जा रहा है कि अगर यह इसी गति से आगे बढ़ती है, तो जल्द ही यह हर तरह के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को चुनौती देगी।
यह भी पढ़ें: पंच सरोवर,आस्था से मिलता है मोक्ष का मार्ग







