AMIT SHAH VISIT: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार रात असम के डिब्रूगढ़ पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। अमित शाह का यह दौरा विकास, प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े कई अहम कार्यक्रमों को समेटे हुए है।
नए विधानसभा कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन
अपने दौरे की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्री डिब्रूगढ़ में असम विधानसभा के दूसरे कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना के तहत नवनिर्मित एमएलए हॉस्टल भी शामिल है, जिसे ‘विधायक भवन’ के नाम से जाना जाता है। इसका उद्देश्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बेहतर आवासीय और कार्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना राज्य के विधायी बुनियादी ढांचे को मजबूती देगी।
AMIT SHAH VISIT: वाइल्डलाइफ रिसर्च संस्थान की आधारशिला
अपने सुबह के कार्यक्रमों के तहत अमित शाह वाइल्डलाइफ हेल्थ एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला भी रखेंगे। यह प्रस्तावित संस्थान वन्यजीव रोग प्रबंधन, पशु चिकित्सा सेवाओं और वैज्ञानिक अनुसंधान पर केंद्रित होगा। असम की समृद्ध जैव विविधता को देखते हुए इसे संरक्षण तंत्र के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।
खानिकर स्टेडियम का उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री डिब्रूगढ़ में खानिकर स्टेडियम का भी उद्घाटन करेंगे। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह स्टेडियम विशेष रूप से अपर असम में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देगा और युवा खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराएगा।
AMIT SHAH VISIT: मिसिंग सांस्कृतिक महोत्सव में सहभागिता
इसके बाद अमित शाह धेमाजी जिले का दौरा करेंगे, जहां वे कारेंग चापोरी में आयोजित 10वें मिसिंग सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेंगे। यह महोत्सव मिसिंग समुदाय की परंपराओं, लोक संगीत, नृत्य और स्वदेशी विरासत को प्रदर्शित करने वाला प्रमुख सांस्कृतिक आयोजन है। उनकी मौजूदगी से पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक विविधता के संरक्षण पर केंद्र सरकार के फोकस को रेखांकित किए जाने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पर स्वागत कर वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा अपर असम में विकास, सुशासन और सांस्कृतिक आयोजनों के लिहाज से कई महत्वपूर्ण पड़ाव तय करेगी।
ये भी पढ़े… ट्रंप का बड़ा कदम: क्यूबा को बताया अमेरिका के लिए गंभीर खतरा, नया टैरिफ सिस्टम लागू







