Bihar News: भागलपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आत्महत्या की कोशिश के दो मामले सामने आए हैं। त्वरित पुलिस कार्रवाई और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक छात्र और एक युवती की जान बचा ली गई। दोनों को गंभीर हालत में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पहला मामला क्या था?
पहला मामला तातारपुर थाना क्षेत्र के रेकाबगंज स्थित एक निजी लॉज का है। यहां सुपौल जिले का रहने वाला एक छात्र पढ़ाई के सिलसिले में लॉज में रह रहा था। बताया जा रहा है कि छात्र ने किसी कारणवश जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। लॉज में मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना तातारपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को गंभीर अवस्था में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया।

इस संबंध में तातारपुर थानाध्यक्ष रवि ने बताया कि छात्र का इलाज जारी है और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्र के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Bihar News: दूसरा मामला क्या था?
दूसरा मामला सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर मोड़ के पास का है, जहां स्थानीय निवासी एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती की हालत बिगड़ते देख आसपास के लोगों ने तुरंत 112 पुलिस टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने परिजनों के सहयोग से युवती को गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में परिजन फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि युवती की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और स्वस्थ होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी, ताकि आत्महत्या की कोशिश के पीछे की वजह सामने आ सके।
दोनों घटनाओं ने एक बार फिर मानसिक तनाव, पारिवारिक और सामाजिक दबाव जैसे गंभीर मुद्दों की ओर ध्यान खींचा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की परेशानी में आत्मघाती कदम उठाने के बजाय परिवार, मित्रों या प्रशासन से मदद लें।
Report BY: शयामानंद सिह
ये भी पढ़े… UGC पर यति नरसिंहानंद का विवादित बयान, बोले-‘केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को फांसी की सजा होनी चाहिए’







