CISF Coastal Cyclothon: तटीय स्वच्छता, सुरक्षा और जनजागरूकता के संदेश के साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा आयोजित “वंदेमातरम् कोस्टल साइक्लोथन-2” बुधवार को दक्षिण 24 परगना के बकखाली समुद्रतट से शुरू होकर हल्दिया पहुँची। यह अभियान प्रसिद्ध राष्ट्रगीत ‘वंदेमातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “सुरक्षित तट, समृद्ध भारत” के संकल्प के साथ आयोजित किया जा रहा है।
साइक्लोथन गुरुवार सुबह हल्दिया टाउनशिप स्थित बी.बी. घोष ऑडिटोरियम परिसर से देशभक्ति नृत्य-संगीत कार्यक्रम के बाद दीघा के लिए रवाना हुई। शुक्रवार सुबह यह दल दीघा से ओडिशा की ओर प्रस्थान करेगा। यह अभियान 22 फरवरी को केरल के कोच्चि में एक भव्य समारोह के साथ संपन्न होगा।
हल्दिया में झंडी दिखाकर किया गया औपचारिक शुभारंभ
हल्दिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान साइक्लोथन का औपचारिक शुभारंभ झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर CISF के डीआईजी के. प्रताप सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कोलकाता श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के चेयरमैन रथेंद्र रमण, हल्दिया पोर्ट के एमडी जयशिमा अंबुर, जनरल मैनेजर (एम एंड एस) पी. के. दास, हल्दिया रिफाइनरी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं प्लांट हेड अतनु सान्याल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (टेक्निकल) सुसांत कुमार दास समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
CISF Coastal Cyclothon: 25 दिनों में 9 राज्यों के 6500 किमी तट की यात्रा
यह कोस्टल साइक्लोथन कुल 25 दिनों तक चलेगी, जिसमें पूर्वी और पश्चिमी भारत के 9 राज्यों के लगभग 6,500 किलोमीटर लंबे समुद्रतट को कवर किया जाएगा। बकखाली से शुरू हुई इस ऐतिहासिक यात्रा में 130 CISF जवान भाग ले रहे हैं, जिनमें 65 महिला जवान शामिल हैं।

छात्रों और मछुआरा समुदाय से होगा संवाद
यात्रा के दौरान साइक्लोथन दल स्कूल-कॉलेज के छात्रों, मछुआरा समुदाय और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से संवाद करेगा। अभियान का उद्देश्य तटीय स्वच्छता बनाए रखने, सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश आम जनता तक पहुँचाना है। CISF की यह विशेष पहल साइकिल के माध्यम से तटीय इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति सचेत करने की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास मानी जा रही है।
report by – pijush
ये भी पढ़े… ‘अश्लील इशारे’ नोएडा में महिला यूट्यूबर नीतू बिष्ट के साथ ये कांड हो गया!







