Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के मैगलगंज थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात बेखौफ चोरों ने पुलिस गश्त को ठेंगा दिखाते हुए एक गल्ला व्यापारी की दुकान को अपना निशाना बनाया और नगदी समेत कीमती सामान समेट ले गए। इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
मनकी मोहल्ला पुलिया पर हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, मैगलगंज कस्बे के अंतर्गत आने वाले ग्राम औरंगाबाद के मनकी मोहल्ला पुलिया पर स्थित गल्ला व्यापारी उमेश चंद्र मिश्रा की दुकान है। रोज की तरह उमेश चंद्र मिश्रा अपनी दुकान बंद कर घर गए थे। रात के अंधेरे में शातिर चोरों ने दुकान के ताले चटकाए और अंदर रखे कीमती सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब चोरी की जानकारी हुई, तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस चोरी की वारदात ने मैगलगंज पुलिस की रात्रि गश्त के दावों की पोल खोल दी है। पीड़ित व्यापारी और ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस केवल मुख्य सड़कों पर ही सायरन बजाकर खानापूर्ति करती है, जबकि मोहल्लों और अंदरूनी रास्तों पर चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
Lakhimpur Kheri: चोरों का गढ़ बनता जा रहा औरंगाबाद
स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर विशेष नाराजगी है कि इसी जगह पर यह पहली वारदात नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी कुछ माह पूर्व ही इसी स्थान से भैंस की चोरी की बड़ी घटना हुई थी। लगातार हो रही चोरियों के बावजूद पुलिस ने न तो पुरानी वारदातों का खुलासा किया और न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। औरंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों में बार-बार हो रही इन घटनाओं से ऐसा लगता है कि अपराधियों के मन से कानून का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है।

गल्ला व्यापारी उमेश चंद्र मिश्रा की दुकान में हुई चोरी के बाद व्यापार मंडल ने भी नाराजगी जाहिर की है। व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द ही इन चोरियों का खुलासा नहीं हुआ और गश्त नहीं बढ़ाई गई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। फिलहाल पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और पुलिस छानबीन में जुटी है।
Report BY: संजय कुमार
ये भी पढ़े… ‘अश्लील इशारे’ नोएडा में महिला यूट्यूबर नीतू बिष्ट के साथ ये कांड हो गया!







