Uttar Pradesh: गोरखपुर में सामने आया यह मामला दिल दहला देने वाला है। सोशल मीडिया की चकाचौंध और बेहतर जिंदगी के सपने ने एक 13 साल की नाबालिग को ऐसे रास्ते पर धकेल दिया, जहां से वापसी नामुमकिन हो गई। पुलिस ने होटल मालिक, मैनेजर और स्पा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।
Uttar Pradesh: इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती
पुलिस जांच के मुताबिक, किशोरी की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए एक 15 वर्षीय किशोर से हुई, जो सलून में काम करता था। रील बनाने की शौकीन लड़की उससे नजदीकियां बढ़ाने लगी। सोशल मीडिया पर उसने अपने स्टेटस में “BF माई जान” तक लिख रखा था।
Uttar Pradesh: रील बनाते-बनाते घर से निकली
घटना वाले दिन भी किशोरी घर के बाहर गली में रील बना रही थी। तभी वह किशोर अपने दोस्त के साथ वैन से पहुंचा और उसे साथ ले गया। दिनभर वे शहर में घूमते रहे, फिर शाम को होटल पहुंचे।होटल का खर्च चुकाने में असमर्थ होने पर किशोर मौके से भाग निकला। यहीं से हालात बदले। आरोप है कि होटल मालिक, मैनेजर और स्पा संचालक ने किशोरी की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।
साधारण परिवार, बड़ी ख्वाहिश
जांच में सामने आया कि किशोरी साधारण परिवार से थी। पिता ड्राइवर हैं और मां घरों में काम करती हैं। सीमित आमदनी के बीच सोशल मीडिया पर दिखती चमक-दमक वाली जिंदगी उसे आकर्षित कर रही थी। वही चाहत उसे गलत लोगों के करीब ले गई किशोरी ने कक्षा पांच के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। मोबाइल और इंस्टाग्राम उसकी दुनिया बन चुके थे। वह अंग्रेजी शब्दों और बीएफ-जीएफ जैसी भाषा का इस्तेमाल करने लगी थी। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान भी वह इसी अंदाज़ में बात करती रही।
Uttar Pradesh: एक घटना, बड़ा सबक
यह मामला सिर्फ अपराध की कहानी नहीं, बल्कि समाज के लिए चेतावनी है। सोशल मीडिया की आज़ादी, बच्चों पर निगरानी की कमी और जल्दबाज़ फैसले इन सबका खामियाजा एक मासूम को भुगतना पड़ा।गोरखपुर की यह घटना सवाल छोड़ जाती है—क्या हम अपने बच्चों को ऑनलाइन दुनिया के खतरों के लिए तैयार कर पा रहे हैं?
ये भी पढ़े: क्या सोशल मीडिया छोड़ रहे थे विराट कोहली? वजह जान चौंक गए फैंस







